विशेष

यूपी: बेटी को बुखार की दवा दिलाने गई मां को डॉक्टर ने बताई बेटी की यें असलियत, गश खाकर जमीन पर गिरी मां, यें खबर आपके भी उड़ा देगी होश

"यूपी के बरेली जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर लोगों के होश हो गए फाख्ता, एक मां डॉक्टर के पास अपनी बेटी की बुखार की दवा लेने गई थी, लेकिन यहां तो डॉक्टर ने कुछ और ही बता दिया"

खबरें आजतक Live

बरेली (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। यूपी के बरेली जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर लोगों के होश फाख्ता हो गए। एक मां डॉक्टर के पास अपनी बेटी की बुखार की दवा लेने गई थी, लेकिन यहां तो डॉक्टर ने कुछ और ही बता दिया। मां के कानो तक जैसे ही डॉक्टर की वह बात पहुंची तो चक्कर खाकर मां जमीन पर गिर पड़ी। किसी तरह उसे होश में लाया गया। बेटी के प्रेग्नेन्ट होने की खबर पर मां को यकीन नहीं हुआ तो उसने बेटी से इसकी सच्चाई पूछी। बेटी ने अपनी मां को उस युवक को नाम बताया जिसकी वजह से वह प्रेग्नेन्ट हुई थी। बाद में मां ने बेटी के साथ थाने जाकर गांव के युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी की तलाश में दबिश दी, लेकिन वह फरार हो गया। मिलीं जानकारी के अनुसार इज्जतनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़ित मां ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की उम्र लगभग 15 वर्ष है।

बताया कि बेटी की मानसिक स्थिति भी कमजोर है। बीतें दो दिन से बेटी की तबीयत ठीक नहीं थी। वह डाक्टर के पास लेकर गईं। डाक्टर ने जब चेकअप किया तो किशोरी गर्भवती निकली। डॉक्टर के जानकारी देने पर मां चक्कर खाकर गिर पड़ी। कुछ देर बाद वह किशोरी को लेकर थाने पहुँची। वहां उसनें पूरें घटनाक्रम की पूरी जानकारी पुलिस को दी। बताया कि गांव का रहने वाला बुंदन चार-पांच माह से बेटी को पैसे देने का लालच देकर नदी की ओर ले जाता था। वहां बेटी के साथ रेप किया। इज्ज्तनगर पुलिस ने आरोपी बुंदन के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट की धारा में मुदकमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होने की सूचना मिलते ही आरोपी बुंदन फरार ही गया। पुलिस ने उसके यहां दबिश दी तो वह नहीं मिला। इज्जतनगर इंस्पेक्टर संजय कुमार धीर ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वह फरार है। शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी।

रिपोर्ट- बरेली डेस्क

यूपी: बेटी को बुखार की दवा दिलाने गई मां को डॉक्टर ने बताई बेटी की यें असलियत, गश खाकर जमीन पर गिरी मां, यें खबर आपके भी उड़ा देगी होश यूपी: बेटी को बुखार की दवा दिलाने गई मां को डॉक्टर ने बताई बेटी की यें असलियत, गश खाकर जमीन पर गिरी मां, यें खबर आपके भी उड़ा देगी होश Reviewed by खबरें आजतक Live on मई 05, 2022 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

ads 728x90 B
Blogger द्वारा संचालित.
Back to Top