Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: पौराणिक ददरी मेला के लिए स्थायी भूमि अधिग्रहण तथा मीना बाजार का नाम बदलने हेतु इस संस्थान ने मुख्यमंत्री से की यें मांग

"पाँच हजार वर्ष पुराने पौराणिक ददरी मेला के लिए स्थायी भूमि अधिग्रहण तथा मेले में लगने वाले मीना बाजार का नाम समाप्त कर ददरी मेला रखने व अस्थायी थाना मीना बाजार का नाम थाना ददरी मेला रखने की पत्र भेजकर किया हैं मांग"

खबरें आजतक Live

बलिया (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। पाँच हजार वर्ष पुराने पौराणिक ददरी मेला के लिए स्थायी भूमि अधिग्रहण तथा मेले में लगने वाले कला, साहित्य, शिल्प, सांस्कृतिक, व्यवसायिक प्रदर्शनी, बाजार व मेला का मुगलकालीन अश्लील नामकरण मीना बाजार का नाम समाप्त कर ददरी मेला रखने व मेले में बनने वाले अस्थायी थाना मीना बाजार का नाम थाना ददरी मेला रखने की मांग ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान के सचिव भानु प्रकाश सिंह बबलू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित व अपर मुख्य सचिव, गृह तथा नगरविकास, मंडलायुक्त आजमगढ व जिलाधिकारी बलिया को प्रतिलिपि प्रेषित कर मांग की है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि पूरे देश में भारतीय संस्कृति, सांस्कृतिक परम्परा के पुनरोद्धार में भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार जी जान से जुटी है। लेकिन भृगुक्षेत्र बलिया की पौराणिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक परम्परा को बचाने व बढ़ाने के लिये किसी भी स्तर पर कोई पहल अथवा प्रयास नहीं हो रहा है। हम लोगों जैसे सामान्य नागरिकगण जितनी मेहनत करके इस समस्या के स्थाई समाधान कराने के लिए कोशिश कर रहे हैं।

उसे स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधि पीछे धकेल दे रहे है। भानु प्रकाश सिंह ने बताया कि पूर्व में राज्यपाल व मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्रों के आलोक में उनके कार्यालयों द्वारा जिलाधिकारी बलिया को प्रेषित पत्रों पर जिलाधिकारी बलिया द्वारा पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराया गया था, कि तहसीलदार सदर द्वारा भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरु करने का निर्देश दिया गया है। प्रक्रिया शुरु भी हुई थी, लेकिन एक वर्ष बाद भी जिला प्रशासन, नगर पालिका व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण मामला ठंढे बस्ते में चला गया। सिंह ने कहा कि अटल जी ने अपने इक्यावन कविताओं में से एक कविता में अश्लीलता के परिचायक मीना बाजार का उल्लेख करते हुए लिखा था कि 'अकबर के पुत्रों से पूछो क्या याद उन्हें है मीना बाजार' ऐसे अश्लील शब्द मीना बाजार का पौराणिक व सांस्कृतिक व संत समागम वाले ददरी मेले से जुड़ना हम बलियावासियो के लिये अपमानजनक है। उन्होंने मांग की कि अश्लीलता के प्रतीक मीना बाजार का नाम शीघ्र जिला प्रशासन बदले।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6