विशेष

कर्ज के महाजाल मे फंसे इस युवक नें खुद ही रच डाली अपनें ही अपहरण की कहानी, फिरौती के रूप मे अपनें पिता सें मांगें 25 लाख रुपये, जानें पूरा मामला

"कर्ज चुकाने के लिए युवक ने रचा अपनें ही अपहरण का नाटक, पुलिस टीम नें ऋषिकेश से युवक को किया बरामद"

खबरें आजतक Live

नई दिल्ली (ब्यूरो)। राजधानी दिल्ली के एक युवक ने अपना कर्ज चुकाने के लिए खुद अपनें ही अगवा होने का नाटक रचा और इस दौरान वह उत्तराखंड के ऋषिकेश में छिपा रहा। आरोपी अपनें माता-पिता से 25 लाख रुपये फिरौती के तौर पर लेना चाह रहा था। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि युवक पानीपत की एक कंपनी में काम करता है और एक दोस्त की पत्नी के साथ उसके अवैध संबंध हैं और वह महिला भी साजिश का हिस्सा थी। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 29 जून को अमन विहार पुलिस थाने में युवक के पिता ने शिकायत दर्ज कराई कि उनका बेटा 25 जून को रोहिणी में एक पार्टी में गया था और उसके बाद से वह लापता है। पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) प्रणव तायल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि युवक को अंतिम बार रोहिणी सेक्टर-22 के ओयो होटल में देखा गया था।

इस मामलें मे पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं के तहत एक मामला भी दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि एक महिला ने युवक के माता-पिता से 28 जून को संपर्क किया और बताया कि उनका बेटा कर्ज के जाल में फंसा है और उसे अपना कर्ज चुकाने के लिए तत्काल 25 लाख रुपये की जरूरत है। उसने रुपये जमा करने के लिए पांच बैंक खातों के नंबर भी दिए। अधिकारी ने बताया कि महिला को आगरा के टूंडला के निकट पकड़ा गया और पूछताछ में उसने बताया कि युवक ऋषिकेश में है और वह लगातार उसके संपर्क में है। सब इंस्पेक्टर मनीष और एएसआई नवीन की सदस्यता वाले तीन सदस्यीय एक टीम को ऋषिकेश रवाना किया गया और वहां से युवक को बरामद कर गुरुवार को राजधानी दिल्ली लाया गया।

रिपोर्ट- नई दिल्ली क्राइम डेस्क

कर्ज के महाजाल मे फंसे इस युवक नें खुद ही रच डाली अपनें ही अपहरण की कहानी, फिरौती के रूप मे अपनें पिता सें मांगें 25 लाख रुपये, जानें पूरा मामला कर्ज के महाजाल मे फंसे इस युवक नें खुद ही रच डाली अपनें ही अपहरण की कहानी, फिरौती के रूप मे अपनें पिता सें मांगें 25 लाख रुपये, जानें पूरा मामला Reviewed by खबरें आजतक Live on जुलाई 03, 2021 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

ads 728x90 B
Blogger द्वारा संचालित.
Back to Top