Left Post

Type Here to Get Search Results !

अपराध: यूपी के इस शहर मे अपने घर के बाहर सो रही इस बच्ची का अपहरण कर जिन्दा जलाया, बगीचे में मिलीं अधजली लाश, दुष्कर्म की आशंका

"कानपुर देहात में बच्ची से दरिंदगी का मामला आया सामने, पिता ने तहरीर में दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या किए जाने की जताई आशंका, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप"

खबरें आजतक Live

कानपुर (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। कानपुर देहात में एक 12 साल की बच्ची को अगवा कर जिंदा फूंकने का दर्दनाक मामला सामने आया है। घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। बच्ची की लाश घर से 200 मीटर की दूरी पर अमरूद के बगीचे में आधी जली हुई मिली है। बच्ची के शरीर पर कपड़े भी नहीं थे। एडीजी भानु भास्कर और आईजी मोहित अग्रवाल मौके पर पहुंच गए हैं। मामले में गांव वालों से पूछताछ की जा रही है। पिता ने तहरीर में दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही दुष्कर्म की बात स्पष्ट हो सकेगी। परिजनों ने बताया कि बच्ची घर के बाहर चारपाई पर सो रही थी। बगल में ही दूसरी चारपाई पर बच्ची की दादी भी सो रहीं थी। सुबह जब सभी उठे तो बच्ची नहीं दिखाई दी। आस-पास तलाशी शुरू हुई तो घर से 200 मीटर की दूरी पर अमरूद के बगीचे में बच्ची की अधजली लाश मिली। बगल में एक चारपाई भी मिली। आशंका जताई जा रही है कि दरिंदे ने चारपाई पर दुष्कर्म किया और खुद बचने के लिए बच्ची को वहीं जिन्दा जला दिया।

रिपोर्ट- कानपुर क्राइम डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---