Left Post

Type Here to Get Search Results !

सोशल मीडिया पर कोरोना मे अपने मां-बाप को खो चुके इन बच्चों की दर्द भरी कहानी देख इस युवा समाजसेवी व फिजिशियन डॉक्टर नें बढ़ाया मदद का हाथ

"सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद हुई थी पीड़ित परिवार की जानकारी, आर्थिक सहायता व राशन देकर बढ़ाया मदद का हाथ"
खबरें आजतक Live
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के कहर से अपनें मां बाप को खो चुके एक परिवार का दर्द देख कर नगर के युवा समाजसेवी व संजीवनी मेडिकेयर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ आशुतोष कुमार गुप्ता के नेतृत्व मे शनिवार को संजीवनी मेडिकेयर की टीम दलनछपरा बैरिया स्थित पीड़ित परिवार से मिलकर संजीवनी मेडिकेयर परिवार के तरफ से तत्काल आर्थिक सहायता एवं राशन प्रदान किया गया। इस दौरान डॉ आशुतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि मानवता के नाते हम हर पीड़ित परिवार की मदद करने के लिए वचनबद्ध है। पीड़ित परिवार की जानकारी कैसे हुई इस बाबत सवाल पूछे जाने पर डॉ आशुतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि उनके एक मित्र मोहम्मद इकराम अली ने सोशल मीडिया पर आज तक चैनल की एक वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें बलिया के दलन छपरा स्थित पीड़ित परिवार की पूरी कहानी बयां की गई थी। कहा कि इस वीडियो को देखकर इस परिवार के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद हमारी टीम तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए निकल पड़ी। बताते चलें कि डॉ आशुतोष कुमार गुप्ता अपने पेशे के साथ साथ समाज सेवा में भी प्रमुखता से योगदान देते रहते हैं। गरीब व असहायों की समय समय पर मदद करना, निशुल्क इलाज करना व प्राकृतिक आपदाओं के बीच गरीबों असहायों के लिए भोजन मुहैया कराते रहे हैं।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---