"बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी अब एक नए विवाद में फंसते आ रहे हैं नजर, अब उन पर महंगी जमीन को बेहद कम दाम में खरीदने के लग रहें आरोप"
![]() |
खबरें आजतक Live |
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, गरीब का हक मार कर EWS कोटे के तहत अपने भाई की फर्जी नियुक्ति कराने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ जी के ईमानदार बेसिक शिक्षा मंत्री जी, करोड़ों की जमीन 20 लाख में बैनामा कराने का भी हुनर रखते हैं। अब समझ में आ रहा है कि भाई ने इस्तीफा क्यों दिया। योगीजी आपके मंत्री कब इस्तीफा देंगे। वहीं, आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट करते लिखा, क्या आपको 1 करोड़ 26 लाख 29 हजार की जमीन 20 लाख में चाहिए? तो आदित्यनाथ जी की सरकार में मंत्री बन जाइए। आपको बता दें कि, भाई अरुण द्विवेदी की सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हुई नियुक्ति के बाद मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी विवादों में घिर गए थे। हालांकि उनके भाई ने अब असिस्टेंट प्रोफेसर के पद से इस्तीफा दे दिया है। कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र दुबे ने बताया कि मनोविज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर 21 मई को पदभार ग्रहण करने वाले अरुण कुमार द्विवेदी का इस्तीफा तत्काल मंजूर कर लिया गया है।
रिपोर्ट- लखनऊ डेस्क