"मुख्य यजमान के रूप मे पधारीं वार्ड नंबर 47 बसपा पार्टी की महिला प्रत्याशी सीता भारती ने विधिपूर्वक पूजन अर्चन के बाद खुद कलश उठाकर कलशयात्रा मे शामिल होकर कलशयात्रा का किया भव्य शुभारंभ"
![]() |
खबरें आजतक Live |
जनऊपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। नौ दिवसीय श्री रूद्र महायज्ञ व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहलें दिन शुक्रवार को जनऊपुर चट्टी के समीप स्थित मंदिर पर मुख्य यजमान के रूप मे पधारीं वार्ड नंबर 47 बसपा पार्टी की महिला प्रत्याशी सीता भारती ने विधिपूर्वक पूजन अर्चन के बाद खुद कलश उठाकर कलशयात्रा मे शामिल होकर कलशयात्रा का भव्य शुभारंभ किया। इस दौरान हाथी, घोड़ों, ढोल नगाड़ों के साथ कलशयात्रा मे सैकड़ों महिला, पुरूष व विद्यालय के बच्चों ने भी चढ़ बढ़कर हिस्सा लिया। इस बीच महिला प्रत्याशी सीता भारती ने मंदिर परिसर मे उपस्थित लोगों से आशीर्वाद लेतें हुए अपनें पक्ष मे मतदान करने की अपील भी किया।
कलशयात्रा के उपरांत प्रत्याशी सीता भारती का काफिला सोनबरसा, कोड़रा, अरईपुर, तपनी व जनेऊपुर गांवों का दौरा कर आमलोगों से मिलकर बसपा की नीतियों के बारें मे चर्चा कर वार्ड के सतत विकास के लिए वोट मांगा। इस दौरान बसपा प्रत्याशी सीता भारती ने कहा कि वार्ड के विकास के लिए तथा बसपा की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए मैं आम जनता के बीच आई हूं। अगर जनता मुझे चुनती है तो मैं वार्ड के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडूंगी। इस दौरान मुख्य रूप से मार्कण्डेय पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, संतोष राम, दीनदयाल राम, उपेन्द्र पाण्डेय, सागर राजभर, राजू सिंह, पप्पू, बब्बन पाण्डेय व कन्हैया भारती समेत दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहें।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता