"भारत के ईमानदार राजनीतिज्ञों में शुमार नीतीश कुमार के नीति व नियत से प्रभावित होकर, उनके नेतृत्व को अंतिम सत्य मानते हुए, साथ काम करने के लिए रविशंकर सिंह एडवोकेट ने पार्टी की सदस्यता की ग्रहण"
 |
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। जनता दल (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारत के ईमानदार राजनीतिज्ञों में शुमार नीतीश कुमार के नीति व नियत से प्रभावित होकर, उनके नेतृत्व को अंतिम सत्य मानते हुए, साथ काम करने के लिए रविशंकर सिंह एडवोकेट ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी, प्रदेश महासचिव, ओजस्वी वक्ता, बुनियादी ईमानदार डाक्टर संजय सिंह, जिला अध्यक्ष धनजी पटेल व सिकंदरपुर विधानसभा अध्यक्ष गूड्डू पटेल मौजूद रहे। इन सभी महानुभाव के नेतृत्व में यूपी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बलिया के वार्ड संख्या "19" से लड़ाकू, पढ़ाकू व संग्रामी रविशंकर सिंह एडवोकेट को प्रत्याशी घोषित किया गया, जो क्षेत्र में अनवरत जनता से संपर्क में रहे हैं। रविशंकर सिंह एडवोकेट ने कहा कि वह देश प्रदेश समाज को सनातनी दिशा देने के लिए शराब विहीन समाज की आवश्यकता है। जो नीतीश कुमार का मुख्य एजेण्डा है। शराब नैतिक मूल्यों में एक कमजोर प्रत्याशी का खतरनाक हथियार है जो समाज को और जहरीला करने के लिए इस्तेमाल करता है। शराब विहीन समाज के निर्माण में आगे बढ़ें व नीतीश जी के नीतियों के साथ प्रत्याशी रवि शंकर सिंह एडवोकेट के साथ आगे बढ़ाएं। शराब, खराब है, इसका उत्पादन बंद होना चाहिए और परिवार बचना चाहिए। परिवार सुरक्षित तो भारत सुरक्षित।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय