"संत साधुशरण गोस्वामी क्रिकेट प्रतियोगिता 2021 के तहत सोमवार को छिछोर मऊ व ऊसुरी बलिया के बीच खेला गया फाइनल मैच"
![]() |
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। तहसील क्षेत्र के आदर्श इण्टरमीडिएट कॉलेज सिवानकलां के खेल मैदान पर बीते 6 मार्च से चल रहें संत साधुशरण गोस्वामी क्रिकेट प्रतियोगिता 2021 का फाइनल मैच सोमवार को छिछोर मऊ व ऊसुरी बलिया के बीच खेला गया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि सिवानकलां ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी ताबिश भाई के आगमन पर आयोजकों द्वारा फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। स्वागतोपरांत मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। इस दौरान क्रिकेट मैच देखने के लिए खेल मैदान पर हजारों क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ जुटी हुई थी। पहले टॉस जीतकर छिछोर मऊ की टीम ने बैंटिंग करने का फैसला लेते हुए निर्धारित 15 ओवर के फाइनल मैच मे पहलें बैंटिंग करतें हुए छिछोर मऊ की टीम ने मात्र 12 ओवर का सामना करते हुए 53 रन पर आलआऊट हो गई। दूसरी पारी की शुरुआत मे ऊसुरी बलिया की टीम ने सिर्फ़ 6 ओवर मे ही 2 विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाकर क्रिकेट प्रतियोगिता मे विजेता का खिताब अपने नाम दर्ज कर लिया।
प्रतियोगिता के मुख्यातिथि ने विजेता टीम को विजेता ट्राफी व दस हजार रूपये का पुरस्कार व उपविजेता टीम को ट्राफी व पांच हजार रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का मैन ऑफ द मैच अवार्ड ऊसुरी टीम के खिलाड़ी अखिलेश यादव को दिया गया वही मैन ऑफ द सिरीज़ ऊसुरी टीम के खिलाड़ी मुन्ना यादव को दिया गया। मैच अंपायर की भूमिका में मनीष गौतम, नीतीश यादव, स्कोरर के रूप मे संतोष गुप्ता, कमेंटेटर के रूप मे त्रिभुवन राजभर ने बखूबी अपनी भूमिका को अंजाम दिया। इस दौरान मुख्य रूप से बृजेश यादव, अजीत यादव, जितेन्द्र गुप्ता, अखिलेश कुमार राम, मिन्टू राय, अभय चंद गुप्ता, मदनलाल यादव, रामप्रवेश चागड़ भाई, दयाशंकर यादव, बब्बन यादव, अर्जुन सिंह यादव, अंकित पासवान मोहित, धनंजय कनौजिया, मनोज राम, दिनेश यादव, मिराज अख्तर, नागेन्द्र यादव, राजकुमारी देवी, सुनील गुप्ता, हरिनाथ यादव, दया वर्मा, अखिलेश साहनी, श्री राजभर समेत हजारों की संख्या मे क्षेत्रीय क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहें। क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर आयोजन कमेटी के प्रबंधक शैलेश यादव व अध्यक्ष मन्टू यादव ने संत साधुशरण गोस्वामी क्रिकेट प्रतियोगिता 2021 को सफल बनाने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों व क्षेत्रवासियों का आभार जताया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता