"शिक्षा सत्र 2021-22 की प्रवेश परीक्षा प्रातः दस बजे हुई प्रारंभ, भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी एसओपी के अधीन प्राप्त निर्देशों के अनुसार कोविड-19 के सुरक्षा मानकों के मद्देनजर प्रवेश परीक्षा का हुआ आयोजन"
![]() |
खबरें आजतक Live |
नवीन प्रतिभागियों की शिक्षा के बाबत श्रीमती सुधा पाण्डेय ने बताया कि इस वर्ष पूर्व माध्यमिक स्तर से लेकर नवमी और ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश लेने के लिए इच्छुक छात्रों की संख्या 687 है। इस प्रवेश परीक्षा में अनुपस्थित प्रतिभागियों की संख्या 15 रही, जबकि प्रवेश परीक्षा में 672 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रवेश परीक्षा के परिणाम की घोषणा के बाबत उप प्रधानाचार्या शीला सिंह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा संपन्न होने के उपरांत 25 मार्च तक प्राप्त उत्तर पुस्तिकाओं की गहनता के साथ जांच और मूल्यांकन किया जाएगा, जबकि प्रवेश परीक्षा का परिणाम 26 मार्च 2021 को विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया जाएगा। इसके साथ ही सफल प्रतिभागियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से भी सूचित कर दिया जाएगा। श्रीमती सिंह ने आगे बताया कि इस प्रतियोगी परीक्षा में सफल प्रतिभागियों का चयन प्रत्येक कक्षा में उपलब्ध सीटों के सापेक्ष परीक्षा मानकों के प्राप्त अंकों की गुणवत्ता के आधार पर किया जाता है। प्रवेश लेने की अंतिम तिथि तक यदि कोई प्रतिभागी प्रवेश नहीं ले सका तो उसका स्थान स्वतः ही रिक्त हो जाता है और तब उपलब्ध रिक्ति के सापेक्ष दूसरी सूची जारी की जाएगी। दूसरी प्रवेश परीक्षा 4 अप्रैल 2021 को होगी।
ज्ञानकुंज एकेडमी के प्रबंधक डॉ देवेंद्र सिंह ने कहा कि ज्ञानकुंज एकेडमी अपने विद्यार्थियों और अध्यापकों के स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति अत्यंत जागरूक सजग व संवेदनशील है। इसलिए हमने इनके पूर्ण सैनिटाइजिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कर रखी है। हमारा हर एक छात्र व विद्यार्थी इस सैनिटाइजिंग मशीन से होकर ही आगे बढ़ता है। इस प्रकार हम उत्तम स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति न केवल वचनबद्ध है बल्कि इसके लिए सतर्क और प्रयत्नशील भी हैं। यही कारण है कि ज्ञानकुंज एकेडमी शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य और खेल में भी पूर्वांचल का नंबर वन विद्यालय है। विद्यालय के अध्यक्ष ज्योति स्वरूप पाण्डेय ने इस प्रवेश परीक्षा के सफल आयोजन के लिए अपने समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों, प्रतिभागियों व अध्यापकों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। इस प्रवेश परीक्षा में नेहा राय, राजीव पाण्डेय, दिलीप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, राजकुमार पाण्डेय, सुनिल गुप्ता, दुर्गेश त्रिपाठी, नीरज उपाध्याय, उपेंद्र तिवारी, शीबा ना़ज, अशोक वर्मा, रोमा उपाध्याय, अभिनव कुमार, नेहाल, जितेंद्र सिंह व सुभाष यादव आदि ने सक्रिय भूमिका का निर्वहन करते हुए प्रवेश परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न किया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता