"अमेरिकियों ने उग्र कोरोना महामारी के बीच रिकॉर्ड संख्या में चुनावों में लिया भाग, डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के विरुद्ध मिली शुरुआती बढ़त"
![]() |
खबरें आजतक Live |
न्यूयॉर्क (ब्यूरो डेस्क, अमेरिका)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे रात को अनुमानित जीत के साथ खोले हैं और फ्लोरिडा में दोनों के बीच कांटे की टक्कर है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए 270 सीटें चाहिए। इनमें से बाइडेन को 227 सीटें मिली हैं जबकि ट्रंप के हिस्से में महज 204 सीटें आई हैं। इलेक्टोरल वोट टैली में रात 9 बजे तक आईएसटी (7.30 बजे आईएसटी) बाइडन 80 पर और ट्रंप 48 पर हैं। मंगलवार को, अमेरिकियों ने उग्र कोरोना महामारी के बीच रिकॉर्ड संख्या में चुनावों में भाग लिया। बीमारी के कारण देश में अब तक 232,529 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 9,376,293 संक्रमित हो चुके हैं। चुनाव के दिन से पहले, अमेरिकियों की एक रिकॉर्ड संख्या ने मेल के जरिए वोट डाला था। पहले मतदान के समापन के बाद दो घंटे में अनुमानित परिणामों के मुताबिक, ट्रंप ने अरकांसस, अलबामा, मिसिसिपी, ओक्लाहोमा, टेनेसी, केंटकी, वेस्ट वर्जीनिया और इंडियाना को जीत लिया है, जबकि बाइडन ने न्यूयॉर्क, वर्मोंट, कनेक्टिकट, डेलवेयर, इलिनोइस, मैरीलैंड, मैसाचुसेट्स, न्यू जर्सी और रोड आइलैंड को जीता है।
बाइडेन को मिली शुरुआती बढ़त-
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार रात मतगणना शुरू हो गई और डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के विरुद्ध शुरुआती बढ़त बनाए हुए हैं। वेस्ट कोस्ट में कई राज्यों में मतदान अभी समाप्त नहीं हुआ है। वहीं देश के कुछ अन्य हिस्सों के राज्यों में मतगणना देर शाम मतदान समाप्त होने के बाद शुरू हुई है। व्हाइट हाउस में बाइडेन और ट्रंप में से जो भी पहुंचेगा, उसे 538 'इलेक्टोरल कॉलेज वोट' में से कम से कम 270 में जीत दर्ज करनी होगी। शुरुआती रुझान में बाइडेन 85 और ट्रंप 61 'इलेक्टोरल कॉलेज वोट' जीत चुके हैं। विशेषज्ञों के अनुसार बाइडेन की जीत की अपार संभावनाएं हैं जबकि ट्रंप की संभावनाएं कम हैं।
हम पूरे देश में वास्तव में देख रहे हैं कुछ अच्छा-
दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के लिए मशक्कत कर रहे ट्रंप ने एक ट्वीट में परिणाम को लेकर विश्वास जताते हुए लिखा, ''हम पूरे देश में वास्तव में कुछ अच्छा देख रहे हैं। शुक्रिया।'' वह व्हाइट हाउस से परिणामों पर नजर रख रहे हैं। इसके लिए व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने करीब 250 चुनिंदा मेहमानों को आमंत्रित किया है। विशेषज्ञों के अनुसार नॉर्थ कैरोलाइना, ओहायो और पेनसिल्वेनिया की भूमिका नतीजों में अहम हो सकती है। ट्रंप को इन तीनों राज्यों में जीत दर्ज करनी होगी, वहीं बाइडेन इनमें से किसी भी एक राज्य में जीत दर्ज कर राष्ट्रपति पद पर पहुंच सकते हैं।
अर्ली वोट को आम तौर पर दिखाया गया बाइडन के पक्ष में-
अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के एक घंटे बाद अभी तक जो परिणाम आए हैं उनके मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अलबामा, मिसीसिपी, ओक्लाहोमा, टेनेसी, केंटकी, वेस्ट वर्जीनिया और इंडियाना राज्यों में जीत हासिल की है, जबकि उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन वर्मोंट, कनेक्टिकट, डेलावेयर, इलिनोइस, मैरीलैंड, मैसाचुसेट्स, न्यू जर्सी और रोड आइलैंड में जीते हैं। अर्ली वोट को आम तौर पर बाइडन के पक्ष में दिखाया गया। फाइनल दिन में मतों की संख्या रिपब्लिकन के लिए मजबूत होने की संभावना है। वर्मोंट में बाइडन की जीत अपेक्षित तर्ज पर है क्योंकि डेमोक्रेट्स ने 1992 से राज्य को अपने पक्ष में रखा है। 2016 में हिलेरी क्लिंटन को यहां बड़ी जीत मिली थी। ट्रंप ने 2016 में वेस्ट वर्जीनिया को 42 अंक और केंटकी में लगभग 30 अंक से जीत हासिल की थी। आखिरी बार वेस्ट वर्जीनिया में जीत दर्ज करने वाले डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बिल क्लिंटन थे, जिन्होंने 1996 में जीता था।
अमेरिका में रिकॉर्ड मतदान, 16 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाले वोट-
अमेरिका में 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में 16 करोड़ से अधिक लोगों के मतदान करने यानी करीब 67 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है। माना जा रहा है कि देश के एक सदी के इतिहास में इस बार सर्वाधिक मतदान हो सकता है। इस साल करीब 23.9 करोड़ लोग मताधिकार के योग्य हैं। 'न्यूयॉर्क टाइम्स' ने अपनी एक खबर में फ्लोरिडा के प्रोफेसर माइकल मैकडॉनल्ड के हवाले से कहा कि अमेरिका में करीब 16 करोड़ लोगों के मतदान करने का अनुमान है। अखबार ने लिखा, ''इसका मतलब है कि अमेरिका में करीब 67 प्रतिशत मतदान हो सकता है, जो कि एक सदी से अधिक समय में सर्वाधिक होगा''। मैकडॉनल्ड 'यूएस इलेक्शन प्रोजेक्ट' का नेतृत्व करते हैं, जो चुनाव पूर्व मतदान पर नजर रखता है।
'यूएस इलेक्शन प्रोजेक्ट' के अनुसार इससे पहले 1908 में 65 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था। खबर के अनुसार कम से कम छह राज्यों- टेक्सास, कोलोराडो, वाशिंगटन, ओरेगन, हवाई और मोंटाना में पहले ही 2016 चुनाव की तुलना में अधिक पूर्व-मतदान हो चुका है। वहीं फ्लोरिडा, जॉर्जिया और नॉर्थ कैरोलाइना में मतदान 2016 में हुए मतदान के करीब पहुंच गया है, ये ऐसे राज्य हैं जहां रुझान स्पष्ट नहीं है। इस बीच, ट्रंप और बाइडेन पूरे दिन पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से मिलते रहे और वोट डालने के लिए उनसे मतदान केन्द्र जाने की अपील की। ट्रंप ने ट्वीट किया, ''बाहर निकलें और मतदान करें।'' वहीं बाइडेन ने भी ट्वीट किया, ''हमारा लोकतंत्र दांव पर है। दोस्तों समय निकला जा रहा है, मतदान करें।''
रिपोर्ट- न्यूयॉर्क डेस्क