रेवती (बलिया) दो दिन पूर्व एक कुत्ते का तलवार से पूछ काटने को लेकर शनिवार की रात रामपुर में दो पक्षो के बीच विवाद हो गया। इस घटना में दोनो पक्षो से तीन लोग घायल हो गए। पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंच कर दोनो पक्षो से आधा दर्जन लोगो को हिरासत में लेकर दफा 151 के तहत चालान कर दिया। बताते चलें कि रविवार के दिन सैकड़ों समर्थको के साथ रेवती थाने पहुंचे बैरिया विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने थाने के एक सिपाही पर आरोप लगाया कि पीड़ित बलिराम गुप्ता के पक्ष के लोगो के साथ दुर्यव्यहार किया है।
Must Read: ससुराल न जानें से नाराज इस पिता ने अपनी दो शादीशुदा बेटियों को बच्चों संग कमरे में बन्द कर लगा दी आग, फिर...
विधायक की शिकायत सुनने के बाद थाने पर मौजूद सीओ बैरिया तत्काल उक्त सिपाही का हल्का बदलने का निर्देश एसएचओ को दिया। इसके बाद विधायक जी थाने से वापस हुए। कुत्ते की पूछ के मामले को लेकर बलिराम और मनान के बीच मारपीट हुई थी। जिसमें एक पक्ष के 27 वर्षीय मुन्ना और दुसरे पक्ष के 61 वर्षीय बलिराम 28 वर्षीय मनोज को मामूली चोटे लगी हैं। जिनका इलाज रेवती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार की रात में ही करा दिया गया था।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय