गुरुग्राम (ब्यूरों) हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर-31मे पुलिसकर्मियों का एक दूसरा ही रूप सामनें आया हैं। जिसकों लेकर पुलिस विभाग पर अंगुलियां उठने लगी हैं। वहीं तरह तरह की चर्चाओं का बाजार भी गर्म हैं। मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-31 स्थित पॉली क्लीनिक में शराब के नशे में धुत दो पुलिस कर्मियों ने कोरोना संदिग्ध महिला से छेड़छाड़ की। इसके साथ ही वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी की शिकायत पर सेक्टर-40 थाने में दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 427 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपी पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर जांच शुरू कर दी गई है।
पॉली क्लीनिक की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि 29 अप्रैल की रात शराब के नशे में चूर सिपाही बिजेंद्र और सिपाही राजेश ने पॉली क्लीनिक में भर्ती कोरोना संदिग्ध महिला मरीज के साथ छेड़छाड़ और दुर्व्यवहार किया। वह 25 अप्रैल से यहां भर्ती है और उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। वहीं इस प्रकरण के संबंध मे एसीपी सदर अमन यादव ने बताया कि पॉलीक्लीनिक में महिला मरीज से छेड़छाड के आरोप में सिपाही राजेश और सिपाही बिजेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर निलंबित कर दिया है। मामले की जांच चल रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
रिपोर्ट- गुरुग्राम डेस्क