रतसर (बलिया) कस्बा निवासी जिस युवक को कोरोना संक्रमित होने के कयास लगाये जा रहे थे और जिसे लेकर पूरे क्षेत्र में दहशत व्याप्त थी। आखिरकार वह युवक कोरोना पॉजिटिव निकला। रविवार को जैसे ही उसके संक्रमित होने की खबर मिली क्षेत्र के लोंगों में भय व्याप्त हो गया। घनी आबादी व आस-पास के क्षेत्रों के लिए मुख्य बाजार होने के कारण कई सटे गाँवों में भय व्याप्त है । ध्यातव्य हो कि पूरे जनपद में रविवार को कुल 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए है। जनपद में कुल पुष्टित केस 49 थे जिसमें 12 ठीक होकर होम कोरेन्टीन है, जबकि वर्तमान में एक्टिव केस 37 है और 243 की रिपोर्ट आनी बाकी है । बताते चले कि रतसर ग्रामसभा का यह कोरोना पॉजिटिव युवक 15 मई को दिल्ली से चलकर 17 मई को घर आया था। स्थानीय पीएचसी पर थर्मल स्क्रीनिंग कराकर घर पर क्वारंटीन में था।
Must Read: यूपी के बलिया मे "विश्व धुम्रपान निषेध दिवस" पर इस संस्था ने नशा उन्मूलन के प्रति युवाओं को किया जागरूक
जब वह घर आया तभी से हल्का बुखार व सांस फूलने की समस्या से परेशान था। इसी बीच 22 मई की रात वह अपने परिजनों से सीने में दर्द होने की शिकायत की। 23 मई की सुबह परिजनों ने उसकी खराब सेहत की जानकारी ग्राम प्रधान स्मृति सिंह को दी। प्रधान स्मृति सिंह ने तत्काल इसकी सूचना पीएचसी प्रभारी रकीफ अख्तर को दी फिर युवक को एंबुलेंस से स्थानीय पीएचसी पर लाया गया और उसकी स्थिति कोरोना संदिग्ध देख बलिया भर्ती कराया गया था, जहां 24 मई को उसका सेंपल लेकर घर भेज दिया गया था। युवक के पॉजिटिव होने की जानकारी मिलते ही निगरानी समिति की अध्यक्ष व ग्रामप्रधान स्मृति सिंह, प्रधान प्रतिनिधि मुक्तानंद सिंह, अनिल कुमार बीसीपीएम स्वास्थ्य विभाग रतसर, आशा बहू आरती देवी, पुलिस चौकी रतसर से कॉस्टेबल द्वारा होम कोरेन्टीन युवक को एल- 1 CHC बसंतपुर के लिए भेज दिया गया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय