Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: लॉकडाउन व कोविड-19 के बीच 93 यू० पी० एनसीसी बटालियन द्वारा विश्व माहवारी दिवस पर लोगों को किया गया जागरूक, बांटे गये सेनिटरी नैपकिन


रतसर (बलिया) कोविड-19 से बचाव के लिए 93 यू०पी० एनसीसी बटालियन द्वारा पूरे जनपद में चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान के 11वें दिन गुरूवार को न्याय पंचायत रतसड़ कलां और संबंधित गांवों में कर्नल डीएस मलिक व अक्सा एजुकेशनल एण्ड सोशल वेलफेयर सोसाइटी रतसर कलां के संयुक्त तत्वावधान में एनसीसी कैडेटों ने रैली निकाल कर कोरोना सहित विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर स्वच्छता के प्रति भी लोगों को जागरूक किया। रैली में शामिल एनसीसी की छात्राओं ने खासकर महिलाओं से माहवारी काल में विशेष स्वच्छता अपनाने की अपील की।

Must Read: बलिया जिले के इस नगर मे खुद ही बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहा हैं ये आरो वॉटर प्लांट, आखिर प्रवासी मजदूरों की कैसे बुझाये प्यास


रैली रतसर इंटर कालेज से निकलकर गांव के विभिन्न मुहल्लों से होकर गुजरी। इस दरम्यान ध्वनि विस्तारक यंत्र से एनसीसी कैडेटों ने कोरोना से बचाव के लिए सरकार व स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुझाये गये उपाय को लोंगो से अपनाने की अपील की। रैली में शामिल ग्राम प्रधान स्मृति सिंह व अक्सा फाउंडेशन की सचिव दीप्ति सिंह द्वारा महिलाओं व किशोरियों के बीच निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया। ग्रामप्रधान स्मृति सिंह ने कहा कि मासिक धर्म यानी पीरियड्स कोई अपराध नहीं, बल्कि सामान्य प्रक्रिया है। भारत में अब भी माहवारी और महिलाओं की सेहत से जुड़े तमाम विषयों पर खुलकर बात नहीं की जाती है। 


Must Read: गैर प्रांतों से आने प्रवासियों की बस व ट्रेन में बिगड़ी हालत, इन तीन प्रवासी मजदूरों की हुई मौत, भेजा गया सैंपल, रिपोर्ट आने के बाद होगा पोस्टमार्टम


कई महिलाओं को माहवारी के दिनों में होने वाले भेदभाव का सामना करना पड़ता है। समाज की वर्जनाओं को तोड़ने और खासकर ग्रामीण और कामकाजी महिलाओं को इसके प्रति जागरूक करने की बहुत आवश्यकता है। अक्सा फाउंडेशन की सचिव दीप्ति सिंह ने कहा कि 28 मई को पूरी दुनिया में मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया जाता है। साल 2014 में जर्मनी के वॉश यूनाइटेड नाम की एक एनजीओ ने इस दिन को मनाने की शुरुआत की थी। इसका मुख्य उद्देश्य लड़कियों और महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता रखने के लिए जागरूक करना है। 


Must Read: बलिया जिले के इस क्षेत्र मे धड़ल्ले से उडा़ई जा रही हैं जिलाधिकारी के निर्देशों की धज्जियां, प्रशासन ने साधा मौन


तारीख 28 इसलिए चुनी गई, क्योंकि आमतौर पर महिलाओं का मासिक धर्म 28 दिनों के भीतर आता है। रतसर इण्टर कॉलेज के प्रबंधक मुक्तानंद सिंह ने एनसीसी के पूरी बटालियन को धन्यवाद दिया और कहा कि इस भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप में भी आप सभी लगातार 11वें दिन आम जनमानस को कोरोना सहित विभिन्न मुद्दों पर जागरूक कर रहे है। निश्चय ही आमजनमानस व समाज के लिए आपका यह कृत्य सराहनीय है। रैली में लेफ्टिनेंट कमलाकांत सिंह, नायक भानू थापा, मुक्तानंद सिंह, वेद प्रकाश खरवार, मु. असलम, धन्नू , लोकेश पाण्डेय आदि शामिल रहे।


रिपोर्ट- डॉ ए० के० पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---