Must Read: फोन पर बीवी का रोना सुनकर लॉकडाउन के बीच मुंबई से कुछ तरह अपनें घर पहुंचा ये पति, फिर कहानी में आया नया मोड़
सहतवार (बलिया) शनिवार के सुबह 8 बजे के करीब क्षेत्र के ग्राम सभा उदहाँ मे एक 20 वर्षिय युवक आकाश वर्मा पुत्र छितेश्वर वर्मा की सन्दिग्ध परिस्थिति मौत हो गयी। युवक के चाचा के तहरीर पर सहतवार पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये बलिया भेज दिया है। वहीं युवक की मौत को लेकर क्षेत्र मे तरह तरह की चर्चाये व्याप्त है। मिली जानकारी के अनुसार उदहाँ निवासी भरत वर्मा ने पुलिस को दियें तहरीर मे लिखा है कि शनिवार के सुबह हमारे परिवार के सभी लोग खेत मे काम करने गये थे। जब खेत से लौटे तो देखा कि आकाश घर मे मरा पड़ा है।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय
Must Read: इस भाजपा सांसद ने सांसद विकास निधि को समाप्त करने की किया मांग, सरकार के इन हालिया फैसले की किया भूरी भूरी प्रशंसा