Left Post

Type Here to Get Search Results !

शेयर मार्केट मे बड़ी गिरावट से बाजार मे मचा भूचाल, शेयर बाजार झेल रहा कोरोना वायरस व यस बैंक की मार



दिल्ली (ब्यूरों) यस बैंक संकट और कोरोना वायरस की मार से देश के शेयर बाजार अभी उबर नहीं पा रहे हैं। सोमवार को भी भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा गिरावट के साथ खुला, वहीं निफ्टी में भी करीब 800 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।
सोमवार को सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स शुक्रवार के बंद 37576.62 की तुलना में 626.42 अंक घटकर 37 हजार से नीचे 36950.20 अंक पर खुला। कारोबार के शुरू से ही चौतरफा बिकवाली का दबाव रहने से करीब 1200 अंक नीचे 36388.28 अंक पर आ गया. इसके बाद मामूली सुधार से 36427.44 अंक हो गया। यह स्तर शुक्रवार के बंद की तुलना में करीब 1150 अंक नीचे है। निफ्टी भी कारोबार के प्रारंभ से ही बिकवाली के दबाव में रहा और 332 अंक नीचे 10657.95 अंक पर आ गया. निफ्टी के 50 शेयरों में से 46 लाल और चार हरे निशान में थे।
बताते चलें कि कोरोना का प्रकोप और यस बैंक का संकट शेयर बाजार पर कहर बनकर टूटा है। पिछले कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शेयर बाजार में भारी उथल-पुथल रही थी और शुक्रवार को कारोबार की समाप्ति पर बीएसई का सेंसेक्स 893.99 अंक और निफ्टी भी 289.45 अंक लुढ़क कर क्रमश: 37,576.62 और 10,979.55 अंक पर बंद हुआ।
बहरहाल, स्टेट बैंक के हाथ में जाने से यस बैंक में 10 फीसदी का जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। स्टेट बैंक आज रिजर्व बैंक को रेस्क्यू प्लान सौंपेगा। 2450 करोड़ रुपये के निवेश से शुरुआत हो सकती है।
क्रूड में भारी गिरावट से तेल मार्केटिंग कंपनियों ओएमसीएस के शेयर भागे हैं। एचपीसीएल 7 प्रतिशत तो बीपीसीएल में लगभग 5 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है ओपेक और रूस के बीच प्रइस वार छिड़ने से ब्रेंट 31 डॉलर के करीब पहुंच गया है। क्रूड में गिरावट के बावजूद रुपये में कमजोरी आयी है। डॉलर के मुकाबले रुपया 74 के नीचे फिसल गया है। वहीं, सोने में चमक देखी जा रही है।

रिपोर्ट- एजेंसी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---