सिकंदरपुर (बलिया) उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर राजेश कुमार यादव की अध्यक्षता में तहसील सभागार में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 52 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए, जिसमे मौके पर 5 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। इस दौरान सबसे ज्यादा जमीन से सम्बंधित मामलें छाये रहे वही राशनकार्ड, शौचालय, बिजली, नाली, सड़क, पानी की समस्या प्रमुख रही। वही तहसील दिवस के दौरान ही ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इकाई सिकंदरपुर द्वारा सहारनपुर में हुई दैनिक जागरण के पत्रकार व उनके भाई की निर्मम हत्या के बिरोध में उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। अधिकारियों को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव ने कहा कि शासन की मंशा है कि मामलों का निस्तारण त्वरित व गुणवत्ता पूर्वक किया जाए लेकिन इसमें कुछ लोगों के द्वारा हीला हवाली की जा रही है, जिसे गंभीरता से लिया जा रहा है। अगर किसी भी कर्मचारी व अधिकारी द्वारा निर्देशों की अवहेलना की गई तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी पवन कुमार, तहसीलदार सिकंदरपुर गुलाबचंद, विधायक प्रतिनिधि अंजनी यादव, ईओ संजय राव, सप्लाई इस्पेक्टर दुर्गानंद यादव, इंस्पेक्टर सिकंदरपुर बालमुकुंद मिश्रा, योगेश यादव, गोविंद तिवारी समेत मनियर, पकड़ी व खेजुरी के थानाध्यक्ष सहित अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

