सिकंदरपुर (बलिया) तहसील क्षेत्र के बंशीबाजार स्थित शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी विद्यालय ज्ञानकुंज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में विद्यालय के 25 छात्रों ने प्रतिभाग किया, यह प्रतियोगिता जिला कराटे संघ द्वारा टाउन हॉल बापू भवन में आयोजित किया गया था, जहां जिले के कई विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, परंतु ज्ञानकुंज के 10 छात्रों ने आरूषि बरनवाल, बंदना कुमारी, दृश्या, प्रेरणा गुप्ता, उदय कुमार गुप्ता, आदित्य प्रताप, अभिषेक वैभव, रितेश मद्धेशिया, शुभम यादव, दिव्यमोहन पांडे ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया वहीं विद्यालय के 12 छात्र-छात्राओं में दिव्यांशी सिंह, सुदीक्षा, श्रेया राय, सन्नी यादव, विवेक गुप्ता, आदर्श गुप्ता, सूरज गुप्ता, आनंद सिंह, फुजैल रज़ा, निखिल राय, शिवम सिंह व अंजली सिंह ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया, साथ ही अंकित कुमार सोनी, अवनिन्दर सिंह एवं दिव्यांशु सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त कर इन छात्रों ने विद्यालय के साथ ही अपने अभिभावकों का नाम भी जिले में रोशन किया, कराटे प्रशिक्षक अक्षय कुमार ने छात्रों को कराटे के कौशल को उतारने के लिए ताकि छात्र-छात्राएं स्वयं अपनी सुरक्षा कर सकें इसका परिचय दिया।
विद्यालय के प्रबंधक डॉ देवेंद्र सिंह, अध्यक्ष ज्योति स्वरूप पाण्डेय, प्रधानाचार्या श्रीमती सुधा पांडे ने छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया, इस अवसर पर प्रबंधक देवेंद्र सिंह ने कहा कि विद्यालय छात्रों के पठन-पाठन के साथ ही साथ जीवन में आने वाली हर आवश्यकताओं का निर्वहन करता रहेगा।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

