बाँसडीह (बलिया) खाद्य सुरक्षा और औषधि विभाग बलिया द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट को लेकर जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत बांसडीह चौराहे के पास पुरानी सहारा इंडिया बिल्डिंग के नीचे मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में आयी मोबाइल वैन खाद्य पदार्थ की प्रयोगशाला टीम ने खाद्य पदार्थ में मिलावट को लेकर लोगों को जागरूक किया तथा मौके पर ही लोगों द्वारा दिए गए खाद्य पदार्थ के 21 नमूनों को तुरंत मोबाइल बैन की प्रयोगशाला में जांच कर अट्ठारह खाद्य पदार्थों को मानक के अनुरूप सुरक्षित तथा एक को असुरक्षित एवं दो को मिलावटी घोषित कर दिखाया। इस मौके पर गोरखपुर से आए कनिष्ठ खाद्य विश्लेषण राकेश कुमार ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप लोगों के खाद्य पदार्थ में मिलावट को रोकना प्रमुख उद्देश्य है। जिसके तहत हम लोग जन जागरूकता अभियान के तहत जांच कर मौके पर ही खाद्य पदार्थ की स्थिति बता लोगों को जागरूक कर रहे हैं। टीम में एस पी तिवारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी बलिया, दिनेश राय, विपिन गिरी, संतोष कुमार, नरेंद्र कुमार के साथ जांच कराने के लिए अशोक गुप्ता, सुनील गुप्ता, बेचू प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- तहसील संवाददाता रविशंकर पाण्डेय

