सिकंदरपुर (बलिया) शनिवार को नवानगर विकासखंड में दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर की देखरेख में सम्पन्न हुआ। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के तत्वधान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अधीन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर द्वारा ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन, दृष्टि बाधितार्थ, फोल्डिंग छड़ी, ब्रेलकित आदि उपकरण निःशुल्क उपलब्ध कराए जाने हैं। उसी के निमित्त यह शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में 10 बजे से 4 बजे तक दिव्यांगजन अपने सहयोगियों के साथ परीक्षण शिविर में पहुंच अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लाइन में लग गए थे जहाँ राज्य सभा सांसद सकलदीप राजभर द्वारा लोगों का तहसीलदार द्वारा आय प्रमाण पत्र न होने पर आय प्रमाण पत्र स्वयं जारी किया गया। इस दौरान उन्होंने दिव्यांग लोगों से कहा कि परीक्षण शिविर में आप लोग शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन कराकर इस योजना का लाभ उठाए।वही उपस्थित लोगो से अपील किया की किसी भी गांव का कोई भी दिव्यांग व्यक्ति इस योजना से वंचित न रहे। वही कुछ दिव्यांगजनों का मेडिकल प्रमाण पत्र न होने पर शासन के निर्देश पर मुख्य चिकित्साअधिकारी के द्वारा डॉक्टर की टीम परीक्षण शिविर में पहुँची थी जिसमे लगभग चार दर्जन से अधिक दिव्यांग लोगों का मेडिकल प्रमाण पत्र भी जारी किया गया।उक्त शिविर में 170 दिव्यांग लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी पीएन त्रिपाठी, माजिद अली, इरशाद अहमद, दीपक मिश्रा, विशाल राजभर, जय प्रकाश राजभर, दिनेश राजभर, रजनीश राय, अजय खरवार, रमेश जायसवाल, मनोज तिवारी, गोविंद गुप्ता, रमापति, डीके चौधरी आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

