Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: गाड़ी खड़ा करने को लेकर हुये विवाद मे ठेले वालों ने इस पुलिसकर्मी सहित पूरे परिवार की किया पिटाई


सिकन्दरपुर (बलिया)  थाना क्षेत्र के बस स्टेशन चौराहा पर बुधवार की शाम अपने परिवार के साथ रक्षाबंधन की खरीदारी करने आये सिपाही फल विक्रेता के ठेला के सामने अपना वाहन खड़ा कर दिया जिसको लेकर ठेला विक्रेता व सिपाही में कहासुनी हो गई देखते देखते मामला इतना तूल पकड़ लिया की ठेले वालों ने मिलकर सिपाही व उसकी दो बहन बहनोई व मां की जमकर पिटाई कर दिए यह घटना देख चौराहे पर खड़े अन्य लोग आक्रोशित हो उठे, आक्रोशित होता देख ठेले वाले वहां से फरार हो गए। घटना से आक्रोशित होकर मौजूद लोगों ने ठेले सहित फल को सड़क पर गिरा दिया और हंगामा शुरू कर दिया। थोड़ी देर में प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्रा इस्पेक्टर समर बहादुर सिंह, चौकी प्रभारी अमरजीत यादव पहुंच गए और घायल सिपाही व उसके परिजनों को थाने ले गए, सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया।  मिली जानकारी के अनुसार पकड़ी थाना क्षेत्र के चकरा गांव निवासी गोरखपुर में तैनात सिपाही नवनीत चौहान रक्षाबंधन में बलिया ड्यूटी लगने के कारण घर आया था बुधवार की शाम वह अपने बहन अंजू 25 वर्ष, बड़ी बहन सरोज 36 वर्ष, बहनोई लक्ष्मण चौहान 39 वर्ष मांं शैल देवी उम्र 60 वर्ष के साथ सिकन्दरपुर बाजार करने आया था इस दौरान बाजार में अत्यधिक भीड़ होने के कारण वह चौराहे पर गाड़ी खड़ी कर दिया। गाड़ी खड़ा देख ठेला विक्रेता को यह नागवार लग गया और वह गाड़ी हटाने के जिद करने लगा, जबकि सिपाही द्वारा यह कहा गया कि अभी गाड़ी हटा लूंगा लेकिन ठेला विक्रेता एक नहीं सुने और सिपाही सहित उसके परिजनों की जमकर पिटाई कर दी। जबकि चौराहे पर पुलिस की ड्यूटी भी थी लेकिन पुलिस के नाक के नीचे सिपाही की पिटाई व उसके परिजनों की पिटाई चर्चा का विषय बना हुआ है। जिला पंचायत सदस्य रवि यादव ने कहा कि आए दिन बस स्टेशन चौराहा के इर्द-गिर्द ठेला वाले जाम करते हैं और पुलिस चौराहे पर ही मौजूद रहती है लेकिन पुलिस ठेला वालों से आए दिन फल लेती है और केवल देखती रहती है कार्रवाई तो दूर हटाने तक की जहमत नहीं उठाती है।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---