नई दिल्ली (ब्यूरों) जम्मू और कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाए जाने के बाद कश्मीर में जमीन खरीदने को लेकर बहस तेज हो गई है, जम्मू और कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) में बौखलाहट साफ देखी जा सकती है, दोनों ही दलों के नेताओं ने मोदी सरकार की ओर से उठाए गए इस कदम को संविधान के विरुद्ध करार दिया है, जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से कश्मीर में जमीन खरीदने को लेकर बहस तेज हो गई है, जमीन की चर्चा के बीच एक खबर आई है, जिसके मुताबिक जम्मू-कश्मीर के 63 फीसदी लोगों के पास आधा हेक्टेयर या इससे कम खेती की जमीन है जबकि राज्य के 97 लोग ऐसे हैं, जिसके पास 20 हेक्टेयर से ज्यादा खेती योग्य जमीन है, अकेले एनसी के नेता फारुख अब्दुल्ला के पास 1.12 एकड़ खेती की जमीन है, जिसकी कीमत करीब 10.60 करोड़ रुपये बताई जा रही है, दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर के नेताओं के पास करोड़ों की जमीन मौजूद हैं, इसमें सबसे ऊपर कर्ण सिंह का नाम है, कांग्रेस नेता कर्ण सिंह के घर और जमीन की मार्केट वैल्यू 95.21 करोड़ रुपये है, कर्ण सिंह के श्रीनगर में 11 और 31 एकड़ के दो बाग हैं, जबकि जम्मू में 78 एकड़ का बाग है और पहलगाम में चार एकड़ जमीन है, वहीं एनसी नेता मो. अकबर लोन के पास जो जमीन हैं उसकी बाजार में कीमत 59.60 करोड़ रुपये है, अकबर लोन का 3600 वर्ग फीट का घर है, एनसी नेता 75 करोड़ रुपये की 11.8 एकड़ जमीन के मालिक हैं और उनके पास 2500 वर्ग फीट नॉन एग्रीकल्चर जमीन है, पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती के पास जो संपत्ति मौजूद है उसकी मार्केट वैल्यू 55 लाख रुपये है, 2019 के चुनावी शपथ-पत्र में महबूबा मुफ्ती ने इसकी जानकारी दी थी, महबूबा के पास 25 लाख रुपये कीमत की 5440 वर्ग फीट खेती की जमीन के साथ पांच हजार वर्ग फीट का घर भी है, रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के पास महाराष्ट्र में 1.97 करोड़ रुपये की जमीन है जबिक उनकी पत्नी के पास श्रीनगर में 60 लाख रुपये का घर है. राज्यसभा में दिए गए चुनावी शपथ पत्र में गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि कश्मीर में उनके पास कोई भी जमीन नहीं है।
रिपोर्ट- एन. ई (एजेंसी)

