लखनऊ (ब्यूरो) मीडिया जगत मे अपनी निष्पक्ष खबरों से वेब मीडिया चैनलों की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले "खबरें आजतक Live" ने दिनोदिन बढ़ रहें एंड्राइड यूजरों की संख्या को ध्यान मे रखतें हुए एंड्राइड यूजरों के लिए अपना मोबाइल एप शनिवार को "गुगल प्ले स्टोर" मे लांच कर दिया हैं, जिसे Google play store पर जाकर या इस लिंक
https://play.google.com/store/apps/details?id=live.astx
पर क्लिक कर डाउनलोड किया जा सकता हैं, इस संबंध में "खबरें आजतक Live" के उत्तर प्रदेश प्रभारी डॉ अभिषेक कुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि देश-विदेश, प्रदेश व जिले स्तर की खबरों के अलावा अपराध, घटना दुर्घटना, शिक्षा, खेलकूद, ग्लैमर व धर्म से जुड़ी सभी तरह की खबरों और जानकारियों को एक ही जगह पर इकट्ठा कर मोबाइल यूजर्स के लिए एक सुलभ मोबाइल एप बनाया गया है, जहां से मोबाइल यूजर्स हर तरह की खबरों को एक ही प्लेटफार्म पर पढ़ सकते हैं, उन्होंने उम्मीद जताई कि बहुत जल्द ही यह मोबाइल एप Play store से इंस्टालेशन के कई रिकॉर्ड तोड़ेगा और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक अच्छा एंड्राइड एप साबित होगा।
रिपोर्ट- नवीन कुमार पाण्डेय

