Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: वृक्षारोपण महाकुम्भ मे दस किमी की मानव श्रृंखला बनाकर लगाए गये पैतीस लाख से अधिक पौधे



बलिया (ब्यूरों) भारत छोड़ो आंदोलन की 77 वीं वर्षगांठ पर आयोजित 'वृक्षारोपण महाकुंभ' के तहत जिले में करीब 35 लाख पौधे शुक्रवार को लगाए गए। इसमें वन विभाग ने 10 लाख 60 हजार और अन्य 19 विभागों ने मिलकर 24 लाख 81 हजार पौधे रोपित किए। बलिया-बांसडीह रोड पर 10 किमी तक मानव श्रृंखला बनाई गई, जिसमें ज्ञानपीठिका, जीजीआईसी, 90 व 93 बटालियन एनसीसी के कैडेट्स व अन्य स्कूल के हजारों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मानव श्रृंखला बनाकर करीब 4 हजार से अधिक पौधे लगाए गए।

वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत लखनऊ से आए नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव पशुधन एवं मत्स्य विभाग बीएल मीणा, डीएम भवानी सिंह खंगारौत, सीडीओ बद्रीनाथ सिंह, एसडीएम बाँसडीह अन्नपूर्णा गर्ग, एसडीएम रसड़ा विपिन जैन ने तिखमपुर के पास सड़क किनारे पौधरोपण कर किया। इसके बाद युद्धस्तर पर पौधे लगाने का सिलसिला शुरू हो गया। विभिन्न अधिकारियों से लेकर वन विभाग के रेंजर्स व वन रक्षकों ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया।

पांच हेक्टेयर में गांधी उपवन की स्थापना-
भारत छोड़ो आंदोलन की बरसी पर आयोजित वृक्षारोपण महाकुंभ के तहत चिलकहर ब्लॉक के रत्तोपुर ग्राम सभा में गांधी उपवन की स्थापना हुई। प्रमुख सचिव बीएल मीणा ने पाकड़, बरगद, पीपल, अशोक व आंवला के पौधे लगाकर पंचवटी की स्थापना की। इस दौरान वहां जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनिल कुमार के अलावा डीएम, सीडीओ, डीएफओ व अन्य अधिकारियों ने भी पौधरोपण किया। यह गांधी उपवन 5 हेक्टेयर में बन रहा है जिसमें तरह-तरह के हजारों पौधे लगाए जाएंगे।

भारत छोड़ो आंदोलन जैसा हो वृक्षारोपण अभियान: प्रमुख सचिव-
प्रमुख सचिव व जनपद के नोडल अधिकारी बीएल मीणा ने कहा कि आज ही के दिन भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत हुई थी। कुछ इसी प्रकार के आंदोलन के रूप में वृक्षारोपण को भी लेने की जरूरत है। प्रदेश में 22 करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य के बाबत उन्होंने बताया कि यूपी की जनसंख्या 22 करोड़ है और सबसे अपील है कि हर एक व्यक्ति कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं। तभी पर्यावरण का संतुलन बेहतर हो सकता है। 

स्कूली बच्चों ने भी किया जागरूक-
पौधरोपण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने भी तरह तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। ज्ञान पीठिका स्कूल के बच्चों ने महात्मा गांधी पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। महात्मा गांधी बने छात्र के साथ प्रमुख सचिव, डीएम, सीडीओ व अन्य अधिकारियों ने फोटो खिंचवाकर उसका उत्साहवर्धन किया।

ग्राम्य विकास विभाग को मिला था सबसे ज्यादा लक्ष्य-
शुक्रवार को आयोजित वृक्षारोपण महाकुंभ के तहत सबसे ज्यादा 16 लाख 30 हजार 636 पौधे लगाने का लक्ष्य ग्रामीण विकास विभाग को दिया गया था। इसके अलावा कृषि विभाग को 2 लाख 27 हजार 831, पंचायती राज को एक लाख 68 हजार 852, उद्यान विभाग को 1 लाख 61 हजार पौधे लगाने थे। माध्यमिक शिक्षा विभाग को 89 हजार व बेसिक शिक्षा विभाग को 63 हजार का लक्ष्य मिला था। सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, नगर विकास, प्राविधिक शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन, उद्योग, सहकारिता, पुलिस विभाग, रेलवे, विद्युत व  उच्च शिक्षा विभाग को भी इस महायज्ञ में अपनी आहुति देनी थी। वन विभाग के आंकड़े के अनुसार, शुक्रवार को लगभग सभी विभागों ने शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरे किए।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---