Left Post

Type Here to Get Search Results !

यूपी: प्रदेश के इस बाहुबली विधायक को मिली जमानत, कार्यकताओं ने जमकर मनाया जश्न


मऊ (ब्यूरो) उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के सदर विधायक मुख्तार अंसारी को जमानत मिलने से उत्साहित बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ट नेता के नेतृत्व में बसपा के कार्यकर्ताओं ने घोषी/मऊ में एक कार्यक्रम का आयोजन कर खुशी का इजहार किया और आपस मे मिठाईयां बाटी, इस मौके पर जहांगीर खान ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि आज हमलोगों के मुखिया को जमानत उनके उनके अच्छे कर्मों का फल है, अब हमारी पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी, साथ ही साथ सलमान घोसवी ने अपने गीत के माध्यम से संगठन की मजबूती पर खुशी का इजहार किया।
इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में  कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिनमे मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष-राजेश कुमार, नगर अध्यक्ष- मनोज कुमार, समीर खान, मोहम्मद शहान, सदाफ, आसिफ, जयप्रकाश, उमेश, दानिश, सलीम अंसारी, रिजवान खान, सहाब खान आदि लोग उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट- मऊ ब्यूरो अजीत लाल यादव "समदर्शी"

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---