रतसर (बलिया) स्थानीय कस्बे के बाबातर रोड में मधुबन राजभर पुत्र केदार राजभर की रिहायसी झोपड़ी में वृहस्पतिवार की रात आग लगने से पूरी झोपड़ी जल कर राख हो गयी ।मधुबन राजभर की पत्नी शारदा ने बताया कि रात में खाना बनाने के बाद जब हम सब बाहर खाना खा रहे थे तभी झोपड़ी में रखे दीये से अचानक आग लग गयी । आग इतनी तेज थी कि सब कुछ जल कर राख हो गया ।झोपड़ी में कपड़े,चावल,गेंहूँ तथा अन्य जरूरत के सामान थे । ज्ञात हो कि मधुबन राजभर की तीन लड़कियां व दो लड़के है जिनका भरण-पोषण वो मजदूरी करके करते है ।मदद के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली ग्राम प्रधान सुश्री स्मृति सिंह तथा अतुल सिंह (प्रधान प्रतिनिधि)को जैसे ही आगलगी की सूचना मिली वो तुरंत पीड़ित परिवार के घर पहुँचकर परिवार के लोगों को ढाँढ़स बंधाया तथा पीड़ित परिवार को तत्काल गेंहूँ व चावल देने की व्यवस्था की तथा सरकारी योजनाओं के अंतर्गत हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया ।
रिपोर्ट- संवाददाता डॉ अभिषेक पाण्डेय

