विद्यालय के मेधावी बच्चों ने प्रस्तुत किया एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम, बोलें भाजपा जिलाध्यक्ष- शिक्षा का जीवन में हैं महत्वपूर्ण स्थान
![]() |
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
धूमधाम के साथ मनाया गया 7वां वार्षिकोत्सव
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। जनपद बलिया के नवानगर ब्लॉक क्षेत्र के तिलौली हरनाटार बघुड़ी स्थित एचकेबीके मेमोरियल पब्लिक स्कूल में 29 मार्च दिन शनिवार को विद्यालय का 7वां वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। वार्षिकोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सलेमपुर रविन्द्र कुशवाहा रहें। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बलिया संजय मिश्रा, एस एल पाल व ब्लॉक प्रमुख नवानगर केशव प्रसाद चौधरी रहें।
अतिथियों ने किया दीप प्रज्ज्वलित
वार्षिकोत्सव समारोह की शुरुआत में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने संयुक्त रूप से सरस्वती मां के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बच्चों ने मां सरस्वती की झांकी व वंदना गीत प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य क्रांति रंजन जेना ने स्कूल की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट को पढ़ा और आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा सबका मन
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपने कला के माध्यम से विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को दांतों तले उंगलियां चबाने को मजबूर कर दिया।
पूर्व सांसद ने बच्चों को दिए सफलता के मंत्र
इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सलेमपुर रविन्द्र कुशवाहा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्र छात्राएं शिक्षा की गुणवत्ता एवं शिक्षा के प्रति सदैव समर्पित होते हुए मन लगाकर पढ़ें, जिससे विद्यालय एवं क्षेत्र तथा अपने माता पिता के साथ जनपद का नाम रोशन करेंगे। और आप पढ़़ लिखकर उच्च पद पर आसीन होंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहीं यें बात
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने उपस्थित अभिवावकों व विद्यालय प्रबंधन को अपनें कार्यों का बोध कराते हुए बताया कि हम सब शासन द्वारा जारी किए गए नियमों का पालन करें। शिक्षा की गुणवत्ता के साथ ही संस्कारों पर विशेष ध्यान दें। तभी हम लोग आगे को बढ़ेंगे। कहां कि शिक्षा का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान हैं।
जिम्मेदारियां के प्रति कराया आगाह
पूर्व मंत्री राजधारी सिंह व ब्लॉक प्रमुख नवानगर केशव प्रसाद चौधरी ने भी अपने संबोधन में शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं सहित अभिभावकों को भी उनके बच्चों के जीवन में उनके जिम्मेदारियां के प्रति आगाह कराया।
प्रबंधक ने अतिथियों को किया सम्मानित
सांस्कृतिक कार्यक्रम व विद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्राओं को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा मेडल व विभिन्न प्रकार के उपहार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय के प्रबंधक मुक्तेश्वर मौर्या ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में जुटें अभिवावक
इस मौके पर सैकड़ों अभिवावकों सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक, छात्र छात्राएं एवं क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य जनता इंटर कॉलेज अवधेश कुमार सिंह व संचालन विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर हिमांशु त्रिपाठी ने किया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता