Left Post

Type Here to Get Search Results !

Technology News: AI की सुविधा वाले Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन में होगा 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट, 4 नवंबर को हो रहा लॉन्च

रियलमी 4 नंवबर को चाइना में अपने फ्लैगशिप फोन Realme GT 7 Pro को कर रहा है लॉन्च, इसे महीने के अंत तक ग्लोबल मार्केट में भी पेश किए जाने की हो चुकी है पुष्टि, 120W चार्जिंग वाली बड़ी बैटरी और 6000 निट्स की ब्राइटनेस को सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले के साथ, इसमें क्वालकॉम का मिलेगा लेटेस्ट चिपसेट

खबरें आजतक Live 

मुख्य अंश (toc)

कई मार्केट में एंट्री लेने वाला यह पहला फोन

नई दिल्ली (ब्यूरो डेस्क)। Realme 4 नवंबर को चीन में अपना GT 7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने इस महीने के आखिर में इसको ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च करने की पुष्टि की है। कई मार्केट में एंट्री लेने वाला यह पहला फोन होगा, जिसमें परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का सबसे लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर लगा होगा।

मेन स्पेसिफिकेशन अभी नहीं आए सामने

Realme ने कई टीजर के जरिए फोन की डिटेल कन्फर्म कर दी है, लेकिन मेन स्पेसिफिकेशन अभी सामने नहीं आए हैं। अपकमिंग फ्लैगशिप फोन में क्या खूबियां दी जा सकती हैं और इसके भारत में लॉन्च होने की उम्मीद कब है? आइए जानते हैं।

जानें Realme GT 7 Pro के स्पेसिफिकेशन

GT 7 Pro में 2780 x 1264 पिक्सल के हाई रेजॉल्यूशन के साथ 6.78 इंच का बड़ा एमोलेड डिस्प्ले होगा। यह रिस्पॉन्सिव यूजर एक्सपीरियंस के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 450ppi की पिक्सल डेनसिटी और 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा। फोन को मार्स एक्सप्लोरेशन एडिशन, लाइट डोमेन व्हाइट और स्टार ट्रेल टाइटेनियम में टीज किया जा चुका है।

जानें प्रोसेसर और स्टोरेज वेरिएंट

इसमें लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर होने की पुष्टि पहले ही हो चुकी है। इसमें क्वालकॉम के कस्टम ओरियन कोर CPU हैं, जिनकी टॉप क्लॉक स्पीड 4.32GHz है। Realme इस चिप को 12GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ेगा।

जानें कैसा हैं कैमरा सेटअप

रिपोर्ट्स से पता चलता है कि GT 7 Pro में पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सिस्टम है। जिसमें f/1.88 अपर्चर वाला 50MP वाइड-एंगल लेंस है। इसमें 50MP सेकेंडरी सेंसर और 8MP का एक टेलीफोटो लेंस जोड़ा जा सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP लेंस मिलने की उम्मीद है।

जानें बैटरी और चार्जिंग का हिसाब किताब 

इस डिवाइस को पावर देने के लिए 6500mAh की बैटरी होगी जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन Android 15 पर चलेगा जिसके ऊपर Realme का कस्टम UI 6 होगा। फोन के बाकी स्पेक्स में USB-C पोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, GPS, डुअल सिम सपोर्ट और 5G कनेक्टिविटी शामिल है।

जानें Realme GT 7 Pro की लगभग कीमत

उम्मीद है कि भारत में Realme GT 7 Pro की कीमत 50,000 रुपये से 60,000 रुपये के बीच होगी। याद दिला दें कि भारत में ब्रांड का आखिरी फ्लैगशिप Realme GT 2 Pro था, जिसकी कीमत 49,999 रुपये थी। इस फोन की कीमत चीन में CNY 3,599 (लगभग Rs 42,500) - 3,999 (लगभग Rs 47,200) से शुरू हो सकती है।

रिपोर्ट- नई दिल्ली ब्यूरो डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---