"अवैध बालू खनन से जुड़ा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वाले व्यक्ति से कथित रूप से मारपीट करने के मामले में बैरिया थाना क्षेत्र के एक पुलिस चौकी प्रभारी सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज"
खबरें आजतक Live |
बलिया (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। बलिया जिले में अवैध बालू खनन से जुड़ा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वाले व्यक्ति से कथित रूप से मारपीट करने के मामले में बैरिया थाना क्षेत्र के एक पुलिस चौकी प्रभारी सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि चांद दियर गांव के निवासी सुनील प्रसाद ने मंगलवार को बैरिया थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर चांद दियर पुलिस चौकी के प्रभारी गणेश पाण्डेय सहित चार लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, सुनील प्रसाद ने शिकायत की थी कि उसने सोशल मीडिया पर क्षेत्र में अवैध बालू खनन का वीडियो साझा किया था, जिसके बाद गणेश पांडेय और तीन अन्य लोगों ने उस पर एक होटल में हमला किया व जान से मारने की धमकी दी। बैरिया थाने के प्रभारी शिवशंकर सिह ने बुधवार को बताया कि सुनील प्रसाद ने घटना 18 अप्रैल की बताई है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
रिपोर्ट- बलिया डेस्क