विशेष

यूपी: बलिया जिले में नाव डूबने के 36 घंटे बाद सात किलोमीटर दूर मिला सरयू नदी में डूबी इस बालिका का शव, कांप उठा हर किसी का कलेजा

"सरयू में नाव पलटने से डूबी बालिका का शव मंगलवार की सुबह हुआ बरामद, 36 घंटे बाद घटना स्थल से लगभग सात किलोमीटर दूर रेवती में मिला शव"

खबरें आजतक Live

बलिया (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। सहतवार थाना क्षेत्र में टीएस बंधे के सामने रविवार की रात सरयू में नाव पलटने से डूबी बालिका का शव मंगलवार की सुबह बरामद हुआ। 36 घंटे बाद शव घटना स्थल से लगभग सात किलोमीटर दूर रेवती में मिला। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। बताते चलें कि रविवार की रात लगभग आठ बजे नदी उस पार गेहूं कटाई कर 12 मजदूर नाव पर सवार होकर वापस लौट रहे थे। छोटी नाव में क्षमता से अधिक सवारी भरी थी। इस दौरान संतुलन बिगड़ने से नाव पलट गई। इसमें 11 लोगों की जान बच गई लेकिन 12 वर्षीय छोटी यादव पानी में डूब गई। लगातार गोताखोरों की मदद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। सोमवार की रात पुलिस टीम के सामने एक विशालकाय मगरमच्छ आ गया इससे कुछ देर के लिए सभी सहम भी गए। बस एक बात की रट लगाकर परिवार रोता रहा कि का जवाब देब छोटी के पापा से। यही रट लगाकर बिलखती महाधनपुर की ज्ञांति को देखकर हर किसी का कलेजा कांप उठा। सरयू में नाव पलटने से बेटी छोटी के डूबने से व्यथित मां का विलाप सुनकर हर किसी की आंखों से आंसू छलक पड़े। आस-पड़ोस की महिलाएं उन्हें ढांढ़स बंधा रही थीं कि अभी तलाश जारी है।

भगवान अच्छा ही करेंगे। छोटी गांव के विद्यालय में कक्षा पांच की छात्रा थी। रविवार को घर वालों के साथ सरयू उस पार दियारे में गई थी। सोमवार को गांव में सन्नाटा पसरा रहा। मां ज्ञांति का रो-रोकर बुरा हाल है। छोटी दो भाइयों के बीच अकेली बहन थी। बड़ा भाई अंकित और छोटा भाई अमित भी घटना से अवाक हैं। इनके पिता भगवान यादव गुजरात में काम करते हैं। उन्हें सूचना दे दी गई है। देर रात तक उनके घर पहुंचने की संभावना जताई जा रही थी। हादसे की मुख्य वजह की बात करें तो थाना क्षेत्र के चांदपुर टीएस बंधा के सामने सरयू में मजदूरों से भरी नाव पलटने के पीछे क्षमता से अधिक सवारियों के बैठने का कारण रहा है। साथ ही मजदूरी के एवज में मिले गेहूं को भी नाव पर लाद दिया गया, इससे अचानक संतुलन बिगड़ने से हादसा हो गया। घटना के पीछे दूसरा पहलू यह भी है कि रात के समय घर आने के लिए महिलाओं के सामने दूसरा विकल्प नहीं था। सभी ने सोचा कि किसी तरह घर पहुंच जाएंगे लेकिन नाव पलट गई। वहीं रात का वक्त होने के कारण बचाव कार्य में देरी हुई। इस बीच छोटी बालिका गहरे पानी में चली गई।

रिपोर्ट- बलिया डेस्क

यूपी: बलिया जिले में नाव डूबने के 36 घंटे बाद सात किलोमीटर दूर मिला सरयू नदी में डूबी इस बालिका का शव, कांप उठा हर किसी का कलेजा यूपी: बलिया जिले में नाव डूबने के 36 घंटे बाद सात किलोमीटर दूर मिला सरयू नदी में डूबी इस बालिका का शव, कांप उठा हर किसी का कलेजा Reviewed by खबरें आजतक Live on अप्रैल 19, 2022 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

ads 728x90 B
Blogger द्वारा संचालित.
Back to Top