Left Post

Type Here to Get Search Results !

BIG BREAKING: यूपी में तीसरे चरण की वोटिंग से पहले सपा और भाजपा प्रत्याशियों के भिड़े समर्थक, हवाई फायरिंग, कई गाड़ियों में जबदस्त तोड़फोड़

"चुनाव चरण दर चरण होता जा रहा है ज्यादा आक्रामक, तीसरे चरण से पहले अयोध्या में भाजपा और सपा के समर्थक आ गए आमने सामने"

खबरें आजतक Live

अयोध्या (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। यूपी में विधानसभा चुनाव चरण दर चरण ज्यादा आक्रामक होता जा रहा है। तीसरे चरण से पहले अयोध्या में भाजपा और सपा के समर्थक आमने-सामने आ गए। पहले नारेबाजी शुरू हुई फिर देखते ही देखते भिड़ंत हो गई। दोनों पक्षों के भिड़ते ही अफरातफरी मच गई। दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई और लाठी-डंडों का इस्तेमाल हुआ। इस दौरान हवाई फायरिंग भी की गई। कई गाड़ियों में जबदस्त तोड़फोड़ भी की गई। आरोप है कि सपा के समर्थकों ने महराजगंज थाने में उत्पात भी मचाया। इस दौरान एक पत्रकार व भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए। हालांकि इस बारे में कोई पुलिस अधिकारी बात नहीं कर रहा है। बताया जाता है कि गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र में सपा प्रत्याशी अभय सिंह और भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के पति खब्बू तिवारी के समर्थक आमने-सामने हुए। महाराजगंज के नेव कबीरपुर में घटना हुई। भाजपा नेता व निवर्तमान विधायक खब्बू के करीबी विकास सिंह ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि वह नेवकबीरपुर सनी चौबे के यहां निमंत्रण में गये थे।

लौटते समय सपा प्रत्याशी अभय सिंह और उनके समर्थकों ने काफिले पर हमला बोल दिया और सात राउंड फायरिंग की। किसी तरह से भाग कर जान बचायी और थाने में घुसकर बैठ गए। घटना देर रात लगभग नौ बजे के बाद की बताई जा रही है। वहीं सपा प्रत्याशी बाहुबली अभय सिंह ने बताया कि उनके काफिले पर भाजपाई ने हमला कर दिया है। इस घटना के बाद भारी भरकम काफिले के साथ पहुचे अभय सिंह के समर्थकों ने थाने में पहुंच कर जमकर उत्पात शुरू कर दिया। लाठी-डंडे पत्थर आदि से थाने पर हमला बोल दिया गया। थानाध्यक्ष की ओर से सूचना पर क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र प्रताप गौतम व एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर थाना महाराजगंज पहुंचे। पुलिस नाकाफी साबित हुई। इस बीच सपाइयों के कोपभाजन का शिकार पत्रकार राम प्रकाश तिवारी हो गए। सपाइयों ने पत्रकार को लाठी-डंडों से जमकर पीट पीटकर घायल कर दिया। पत्रकार को बचाने दौड़े भाजपा कार्यकर्ता संतोष यादव को भी सपाइयों ने पीट पीटकर घायल कर दिया है। देर रात एसएसपी शैलेश पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पथराव कर सपा समर्थकों को भगा दिया।

रिपोर्ट- अयोध्या डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6