"मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने व नाम काटने के लिए विभिन्न मतदान केंद्रों पर आयोजित विशेष द्वितीय कैंप में दिनभर बीएलओ करतें रहें इंतजार, कई जगहों पर इनको नाम बढ़ाने या नाम काटने के लिए नहीं मिला एक भी फार्म"
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने व नाम काटने के लिए विभिन्न मतदान केंद्रों पर आयोजित विशेष द्वितीय कैंप में दिनभर बीएलओ इंतजार करते रहे, लेकिन कई जगहों पर इनको नाम बढ़ाने या नाम काटने के लिए एक फार्म भी नही मिला। लोंगो में इसके प्रति जागरुकता ना होने से यह कैंप बेमतलब के साबित हो रहे है। नगर के सरस्वती भवन इंटर कालेज में कैंप पर तैनात बीएलओ रजिया व किरन देवी ने बताया कि पूरे दिन में भाग संख्या 20 में 11 फार्म जमा हुए है, जिनमें नाम बढ़ाना भी है और काटना भी है। वही भाग संख्या 21 में 18 फार्म ही जमा हुए। पूर्वी राजभर बस्ती स्थित कैंप में बूथ संख्या 29 में तीन नाम काटने और एक नाम जोड़ने का फार्म जमा हुआ। बूथ संख्या 30 में एक नाम काटने और दो नाम जोड़ने का फार्म जमा हुआ। सबसे बुरी स्थिति रतसड़ इंटर कालेज पर स्थापित कैंप पर रही वहां बूथ संख्या 22 से 26 तक के बीएलओ आखिरी समय तक बैठे दिखे और इस दरम्यान केवल एक फार्म नाम जोड़ने के लिए आया। इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि जागरूकता के अभाव में लोगों को इन विशेष कैंपों के परिचालन के बारे में पूर्ण जानकारी ही प्राप्त नहीं हो पाती, जिससे मतदाता नाम जुड़वाने या नाम कटवाने की स्थिति में इन विशेष कैम्पों तक पहुंच ही नहीं पाते।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय