"बैरिया नगर पंचायत अध्यक्ष के पुत्र शिव कुमार वर्मा और 20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध पुलिस ने शनिवार की रात सरकारी अधिकारी को बंधक बनाने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, बलवा, गालीगलौज आदि के आरोप में किया मुकदमा दर्ज"
![]() |
खबरें आजतक Live |
बलिया (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। यूपी के बलिया जनपद के बैरिया नगर पंचायत अध्यक्ष के पुत्र शिव कुमार वर्मा और 20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध पुलिस ने शनिवार की रात सरकारी अधिकारी को बंधक बनाने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, बलवा, गालीगलौज आदि के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई तहसीलदार बैरिया शिवसागर दुबे की तहरीर पर की है। तहसीलदार शिवसागर दुबे ने तहरीर में आरोप लगाया है कि अपने कार्यों को जल्दी निस्तारित कराने के लिए शिव कुमार अनावश्यक रूप से दबाव बना रहे थे। शनिवार को बलिहार गांव से पैमाइश करके वापस आते समय दुबे छपरा ढाला पर करीब 20 मोटरसाइकिल सवारों ने घेरकर मेरे वाहन को रुकवाया और मेरी ही गाड़ी में मुझे तीन से चार घंटे तक बंधक बनाया गया। कहा गया कि जो कह रहा हूं, वह करो वरना बचा हुआ समय बेकार हो जाएगा। इस संबंध मे एसएचओ राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष के पुत्र शिवकुमार वर्मा उर्फ मंटन और अन्य 20 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रकरण की जांच की जा रही है। उधर, शिवकुमार वर्मा ने तहसीलदार के आरोपों को बेबुनियाद और निराधार बताते हुए कहा कि पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर तहसीलदार ने मुझ पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है। कहा कि मैंने अपने कार्य के लिए आग्रह किया था। उनके साथ कोई गलत व्यवहार नहीं किया गया है बल्कि इस संदर्भ में मैंने उपजिलाधिकारी बैरिया प्रशांत कुमार नायक से भी आग्रह किया था।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय