सिकंदरपुर (बलिया) भाजपा विधायक संजय यादव ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कुछ लोग हैं जो कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में भी गंदी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं और इस वैश्विक महामारी के समय भी अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए हैं। यह समय राजनीति चमकाने का नहीं है सब को एक साथ मिलकर जनता का दुख दर्द कम करने का समय है। लेकिन जनता सब कुछ देख रही है और समझ रही है और समय आने पर महामारी के समय भी गंदी राजनीति करने वालों को भरपूर जवाब देगी।
उन्होंने कहा की केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार अपनी पूरी क्षमता एवं संसाधनों के साथ दूसरे प्रांतों या दूसरे शहरों में फंसे हुए लोगों को उनके घर तक पहुंचाने के साथ समाज के हर वर्ग को सहायता मुहैया कराने का कार्य कर रही है ताकि समाज के हर वर्ग तक सहायता पहुंचाई जा सके। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार हर वर्ग को सहायता मुहैया कराने के लिए कटिबद्ध है ताकि इस महामारी में भी किसी को किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता