Must Read: जिला महिला अस्पताल मे एक छींक नें वार्ड मे मचा दिया अफरा तफरी, इस प्रसूता को पहुंचा दिया आइसोलेशन वार्ड
बलिया (ब्यूरो) गैर प्रांतों से बलिया आने वाले लोगों से निकला कोविड -19 वायरस यहां के लोगों के लिए अब घातक साबित होने लगा है। जिले में मंगलवार को एक और कोरोना पॉजीटिव केस मिला है। पंदह ब्लाक के एकइल गांव निवासी मंगलदेव ठाकुर (50) की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इस तरह जनपद मे कोरोना पॉजीटिव की संंख्या बढ़कर 31 हो गई है। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि इसमें कोरोना के कुछ लक्षण मिले थे जिसके आधार पर उसका सैंपल 16 मई को लिया गया था जिसकी रिपोर्ट 26 मई 2020 को प्राप्त हुई है। इसके संपर्क में आने वाले लोगों को भी चिन्हित किये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन लोगों का भी सैंपल लिया जाएगा। बता दें कि सोमवार को ईद के दिन जनपद मे सर्वाधिक 16 कोरोना केस मिले थे।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता
Must Read: यूपी के इस जनपद मे लॉकडाउन के बीच काम न मिलने व बेरोजगारी से परेशान इस युवक ने की आत्महत्या