विशेष

बलिया: इस नगर पंचायत में लूट, भ्रष्टाचार व सरकारी धन के दुरुपयोग को लेकर इस चेयरमैन के खिलाफ इस व्यक्ति नें सीएम योगी से की जांच की मांग

"फूलों की नगरी कहे जाने वाले नगर सिकन्दरपुर में आदर्श नगर पंचायत के चेयरमैन डॉ रविन्द्र वर्मा के खिलाफ आक्रोश की आग पहुंच चुकी हैं अब लखनऊ के मुख्यमंत्री कार्यालय तक"

खबरें आजतक Live

सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। फूलों की नगरी कहे जाने वाले नगर सिकन्दरपुर में आदर्श नगर पंचायत के चेयरमैन डॉ रविन्द्र वर्मा के खिलाफ आक्रोश की आग अब लखनऊ के मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच चुकी हैं। नगर चेयरमैन के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में नगर निवासी व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला संगठन मंत्री आकाश तिवारी नें आरोप लगाया है कि नगर चेयरमैन द्वारा जालसाजी कर नगर के सभी विकास कार्यो का टेंडर अपनें चहीते लोगों को दिया गया है, जिसके परिणाम स्वरूप गंभीर वित्तीय अनियमितता व भ्रष्टाचार कर सरकारी धन का बंदरबांट कर सरकारी नियमों की जमकर अवहेलना की गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में आकाश तिवारी ने नगर चेयरमैन पर संगीत आरोप लगाते हुए कहा है कि पूरे कार्यकाल में नगर चेयरमैन द्वारा कराए गए सभी संपादित कार्य तय मानकों के विपरीत व लागत मूल्य से कम के हैं। पत्र में लिखा गया है कि पूर्व में भी इस संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों को लिखित शिकायती पत्र देकर जांच टीम गठित करवाकर नगर चेयरमैन डॉ रविंदर वर्मा के पूरे कार्यकाल के दौरान कराए गए सभी विकास कार्यों व निष्पादित कार्यो की जांच की मांग की थी। इसके वावजूद भी नगर चेयरमैन के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिसके परिणाम स्वरूप नगर चेयरमैन द्वारा लूट खसोट करनें पर कोई प्रतिबंध नहीं लग पाया है। पत्र मे लिखा गया है कि भ्रष्टाचार व लूट की भेंट चढ़ चुके नगर पंचायत सिकन्दरपुर की सड़कें जर्जर हालत में है। पत्र में मांग किया गया है कि नगर चेयरमैन डॉ रविंदर वर्मा के खिलाफ जांच टीम गठित करके वैधानिक कार्रवाई के फलस्वरूप सरकारी धन का बंदरबांट व दुरुपयोग रोकते हुए दोषी व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करतें हुए सरकारी धन के दुरुपयोग का संज्ञान लेकर वसूली की कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

बलिया: इस नगर पंचायत में लूट, भ्रष्टाचार व सरकारी धन के दुरुपयोग को लेकर इस चेयरमैन के खिलाफ इस व्यक्ति नें सीएम योगी से की जांच की मांग बलिया: इस नगर पंचायत में लूट, भ्रष्टाचार व सरकारी धन के दुरुपयोग को लेकर इस चेयरमैन के खिलाफ इस व्यक्ति नें सीएम योगी से की जांच की मांग Reviewed by खबरें आजतक Live on सितंबर 11, 2022 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

ads 728x90 B
Blogger द्वारा संचालित.
Back to Top