विशेष

बलिया: सत्ता पक्ष के दबाव मे सपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न व शोषण के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन, भाजपा नेताओं पर लगाए आरोप

"पुलिस द्वारा सपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर को ज्ञापन सौंपकर दी चेतावनी"

खबरें आजतक Live

सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का पुलिस द्वारा उत्पीड़न व शोषण करने के खिलाफ शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर से मिलकर कार्यकर्ताओं के हो रहे उत्पीड़न व शोषण से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल द्वारा दिए गए ज्ञापन में आरोप लगाया हैं कि सत्ता पक्ष के दबाव में अधिकारी व कर्मचारी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न व शोषण कर रहे हैं। ज्ञापन में बताया गया है कि विधानसभा क्षेत्र सिकन्दरपुर के ग्राम पंचायत खटंगा के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि अनिल यादव व खटंगी के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि रामभवन यादव को पुलिस द्वारा बार-बार थाने पर बुलाकर अपमानित किया जा रहा है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि अगर पुलिस द्वारा पीड़ित दोनों पूर्व प्रधान प्रतिनिधियों को परेशान करना बंद नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी पूरी तरह धरना प्रदर्शन व आंदोलन के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन देने वाले लोगों में मुख्य रूप से रामजी यादव, अजय सिंह, धनजी सिंह, कमलेश यादव, साधु यादव, गुरूजलाल राजभर, बबलू सिंह, चंद्रमा यादव व भीष्म यादव सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहें।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

बलिया: सत्ता पक्ष के दबाव मे सपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न व शोषण के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन, भाजपा नेताओं पर लगाए आरोप बलिया: सत्ता पक्ष के दबाव मे सपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न व शोषण के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन, भाजपा नेताओं पर लगाए आरोप Reviewed by खबरें आजतक Live on जनवरी 27, 2023 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

ads 728x90 B
Blogger द्वारा संचालित.
Back to Top