Left Post

Type Here to Get Search Results !

यूपी: कर्ज की वजह से जिंदगी में तनाव, इस शहर में इस BJP बूथ अध्यक्ष ने की आत्‍महत्या, सुसाइड नोट में लिखा यें वजह, घर में मचा कोहराम

"यूपी के देवरिया में बीजेपी के बूथ अध्‍यक्ष श्रीराम गौड़ ने खुद को फांसी लगाकर कर ली आत्‍महत्‍या, जेब से मिले सुसाइड नोट में अत्‍यधिक कर्ज को इस आत्‍मघाती फैसले की बताया वजह"

खबरें आजतक Live

देवरिया (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। गौरी बाजार के भरिया गांव के भाजपा बूथ अध्यक्ष श्रीराम गोड़ ने गांव के बाहर पेड़ में रस्‍सी के सहारे फांसी लगा कर जान दे दी। पुलिस को मिले सुसाइड नोट में अत्‍यधिक कर्ज को इस आत्‍मघाती फैसले की वजह बताया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार गौरीबाजार क्षेत्र के भरिया गांव निवासी श्रीराम गोड़ (40) पुत्र जगदीश गोड़ भाजपा के बूथ संख्या-6 के अध्यक्ष थे। सोमवार सुबह सो कर उठे और रस्सी लेकर बाहर खेत की तरफ चले गए फिर शीशम के पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगा लिया। ग्रामीणों ने शीशम से लटकते शव को देख कर शोर मचाया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि वह आजिविका चलाने के लिए एलआईसी समेत अन्य कंपनियों में एजेंट का काम भी करते थे।

कुछ चिटफंड कंपनियों के भाग जाने से जमाकर्ता अपने पैसों की मांग करने लगे थे। जिसे चुकाने के लिए करीब चौदह कठ्ठा खेत तक बेच दिए थे तथा इन्हीं कारणों से तनाव में आकर फांसी लगा लिया। बताया जा रहा है कि श्रीराम के पाकेट से सुसाइड नोट भी मिला है। जिस लिखा है कि उनके घर कोई और कमाने वाला नही है। अधिक कर्ज होने की वजह से जिंदगी तनाव में है। पुलिस सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर जांच कर रही है। बतातें चलें कि श्रीराम की दो बेटियां रोशनी, श्रृष्टि और एक बेटा आशीष हैं। भाजपा में सक्रिय सदस्य होने के साथ बच्चों के परवरिश के लिए दिन रात मेहनत कर रहे थे। इसी बीच आर्थिक तंगी के दबाव को नही झेल पाने की वजह से उन्होंने मौत को गले लगा लिया। पति के मौत पर पत्नी पूनम व परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल था।

रिपोर्ट- देवरिया क्राइम डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6