सिकन्दरपुर (बलिया) स्थानीय क्षेत्र के गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज सिकंदरपुर के विद्यालय परिवार ने शुक्रवार को 14 फरवरी गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 44 जवानों की याद में दो मिनट का मौन व दीपदान कर उनकी शहादत को नमन किया, इस घटना से अध्यापकों एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों की आंखें नम, मन व्यथित और आक्रोषित था,आतंकियों के ऐसे निकृष्ट कृत्य की विद्यालय परिवार के सभी लोगों ने सामुहिक रूप से कठोर शब्दो मे निन्दा किया।
प्रबंधक नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि इस आतंकी हमले ने हर देशवासी को अंदर तक झकझोर कर रख दिया है ऐसी परिस्थितियों में पूरा देश उन शहीदों के परिवार के साथ खड़ा है, आगे कहा कि देश अब अपनी विश्वास की पराकाष्ठा को पार कर चुका है, अब ऐसे आतंकी देशों व संगठनों को सुधरने का मौका नहीं बल्कि सुधार देना होगा।
इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से प्रबंधक नरेंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रधानाचार्य राजेश कुमार गुप्ता, मदन गुप्ता, संतोष कुमार शर्मा, मनिंदर गुप्ता, रमेश वर्मा, राम आशीष वर्मा, चंद्रमा राम, अहमद रजा, शुभेंद्र कुमार यादव, सोनू गुप्ता, गुलशन, सलीकुन निशा, तेज प्रकाश यादव, दिलीप पांडेय, सत्य नारायण चौबे, शौकत अली, रघुवर प्रसाद, प्रकाश मिश्रा, अनुराग कुमार, बसंत दीक्षित, ओम प्रकाश वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

